Tue. Nov 28th, 2023

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश सरकार पर वचन के   विधिविरुद्ध के  इलज़ाम लगाते हुए  रैली निकाले । रैली जानेवाली बस्ती से होते हुए पावर हाउस ओवरब्रिज, कैनाल सड़क खुर्सीपार श्रीराम चौक चौरहा  पहुंचे । जहां रैली का समाप्ति किया गया। समूह,  जिला सचिव शिवा शेट्टी ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के  सामान्य जन से वादाखिलाफी के है।

छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ चालबाज़ी  किया गया है। प्रदेश सरकार को जनता से किए गए हर वायदे को पूरा करना चाहिए। ऐसा नहीं किए जाने पर आप उनका विरोध करेग। इस अवसर पर मेहरबान सिंह, डॉ. एसके अग्रवाल, रामपाल, संजीव विश्व  जसप्रीत सिंग सहित अन्य उपस्थित, थे।

Spread the love

Leave a Reply