छत्तीसगढ़ फिनस्विमिंग एनसोसिएशन के पहला वार्षिक बैठक शहर के होटल में सांसद विजय बंघेल के अध्यक्षता में हुए। शुरूआती में एसोसिएशन के महासचिव तामेश्वर घंघोरी ने विसर्जन खेल के बारे में 17 जिले में आए अध्यक्ष और सचिव को दिया मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल नें संगठन से खेलने वाला खिलाडियों को तराशंकर जिले प्रदेश और देश का नाम प्रकाशमान, करने के बात कहा गया है।
जो आगे बढ़नें में सहायता से होगा वह जरुर करेगें। साथ ही 21 जून को फिनस्विमिंग का इवेंट शिवनाथ नदी में करवाने के मूल्यांकन किया गया है। संचालक उपाध्यक्ष हेंमत परिहार ने किया है। हिरामन जयंत वर्मा खिलेश्वर चंद्राकर सहित प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित थें।