Sun. Sep 14th, 2025

मौसम के चलते इन दिनो में बड़ा अजब गजब रंग ढ़ंग है। तापमान में एकदम से कभी धूप ता कभी छांव ता अचानक से तेज हवाएं तो कभी वर्षा। मौसम के इस उलटा सिधा फेरा के चलते लोग बीमार हो ही रहा है। किसान भी परेशान है। अब यह ओवर ब्रीज के काम में भी बांधा डांल रहा है। इसकी वजह सें पूरा बनकर तैयार सुपेला ओवर ब्रीज लेकिन क्षमता लोड टेस्टिंग नहीं हो पा रही है। एनएच के इंजीनियर बताते है। कि लोड टेस्टिंग के लिए मौसम का एक सा होना बहुत जरुरी है।

Spread the love

Leave a Reply