Fri. Jul 26th, 2024

पटना : भारतीय मानक ब्यूरो ने पूरे देश के स्कूलों में स्टैंडर्ड क्लब का गठन किया है। जिसमें विज्ञान के शिक्षक को मेंटर एवं छात्र-छात्राओं को मेम्बर बनाया गया है। बिहार के 38 जिलों के 56 स्कूलों में क्लब बनाया गया है एवं अन्य कई स्कूलों क्लब बनाए जाएंगें। इसी क्रम में भारतीय मानक ब्यू‍रो, पटना शाखा कार्यालय ने शुक्रवार दिनांक 28 अप्रैल 2023 को समस्तीरपुर जिला के चार विद्यालयों में +2 उच्च विद्यालय समस्तीपुर, +2 राजकीय उच्च विद्यालय सरायरंजन समस्तीपुर, +2 हाई स्कूल शिवाजी नगर समस्तीपुर एवं आरएसबी इंटर स्कूल काशीपुर समस्तीपुर में स्टैण्डर्ड क्लब के सदस्य् छात्र-छात्राओं को मानक के प्रारूप को उदाहरण सहित समझाया गया एवं उनके बीच स्टैण्डर्ड राइटिंग कम्पीटीशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूाल के प्राचार्य, शिक्षक, मेंटर एवं भारतीय मानक ब्यूरो के पदाधिकारी उपस्थिरत रहे। छात्र-छात्राओं के बीच उत्सााहबर्द्धन के लिए स्टैण्डर्ड राईिटंग के लिए पुरस्कार दिया गया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply