छत्तीसगढ़ के कुम्हारी में बन रहे ओवर ब्रिज बड़ी तकनीकी खुशहाल खामी मिलने से इसके शुरू होने की डेड लाइन दिसंबर तक बढ़ गई है। इसे लेकर कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र मीणा कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान एनएच के इंजीनियर ने बताया कि ब्रिज के स्टील आर्च को तोड़ने के आदेश दिए गए। इसमें समय लगेगा। इसके चलते अब ब्रिज को दिसंबर 2023 में शुरू किया जा सकेगा।
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा बुधवार को देखने के लिए कुम्हारी ओवर ब्रिज पहुंचे। यहां उन्होंने ओवर ब्रिज के क्रिया रचना को लेकर इंजिनियर्स से जानकारी मांगी। संबंधित इंजिनियर ने बताया कि हायर अथॉरिटी ने ब्रिज के स्टील आर्च में तकनीकी खामी पाई है। तय बिंदुओं पर कार्य न होने के चलते ऐसा हुआ है। इसलिए अथारिटी ने ओवर ब्रिज में बने लगभग 60 मीटर लंबे स्टिल आर्च को डिसमेंटल तूकढ़े तूकढ़े करने का आदेश दिया है। इस पर कलेक्टर ने अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देश दिया को वो तुरंत तूकढ़े का कार्य शुरू करें और इसे 15 से 20 दिनों के भीतर पूरा करें। इस अवसर पर दुर्ग नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास, अपर कलेक्टर जागेश्वर कौशल और एसडीएम बृजेश सिंह क्षत्रिय उपस्थित थे।