सबले पहली तो दीपक नगर ठहरा स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नया भवन का लोकार्पण करने के लिया पहुंचा ।जहां उन्होंने शैक्षिक प्रौद्योगिकी ,प्रयोगशाला और भिन्न जगहों पर पहुंचकर स्कूल में पढ़ाई के बारे में जानकारी लिया है । और स्कूली बच्चों से भी बात चित की। इसके बाद सत्तीचौरा मंदिर गंजपारा पहुंचे। मुलाकात के बाद बघेल पुरानी गंजमंडी में आयोजित भेंट-मुलाकात प्रोग्राम, में शामिल हुए। बात-चीत, करने के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बताएं कि रसोई गैस सिलेंडरों के क़ीमत कब तक कम होंगे। भाजपा ने सत्ता या अस्तित्व में आने से पहले सिलेंडरों के दाम करने की बात कही थी, उसका क्या हुआ। आज लगातार दाम बढ़ रही है। साधारण आदमी का घर चलाना परेशानी हो रहा है
CM ने मोबाइल चिकित्सा इकाई का लोकार्पण, दिव्य शरीर वाला अंग को बैटरी चलित टिपिकाल का बाँटे , महिलाओं को सुपोषण कीट का बाँटे , सक्षम योजनांतर्गत आटा चक्की मशीन स्थापना के लिए चेक बाँटे , बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों के लिए भत्ता की स्वीकृति दी।