जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण को लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय नरकटियागंज में शुक्रवार को सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षको के प्रशिक्षण का अंतिम दिन रहा। यह प्रशिक्षण चार अप्रैल से सात अप्रैल तक पंचायत वार अलग-अलग कमरों में चौदह फिल्ड ट्रेनरों के माध्यम से दिया गया। सभी रूम में एलईडी टीवी से ऐप के माध्यम से भी प्रशिक्षण दिया गया।अंतिम दिन शेरहवा, सुगौली, शिकारपुर, सेमरी, सोमगढ़ और विनबलिया पंचायत के प्रगनक और पर्येवक्षक प्रशिक्षण प्राप्त किये। इस प्रशिक्षण में सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को एंड्रायड मोबाइल के साथ प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य था । पुरे प्रशिक्षण के दौरान कुल 751 प्रगनक और 133 पर्यंवेक्षक उपस्थित हुए। इस प्रशिक्षण में फिल्ड ट्रेनर मनोज कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार,वीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रकाश कुमार,विकास कुमार, इफ्तेखर अहमद,मनोज कुमार,राजीव द्विवेदी,विनय मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे ।