भिलाई इस्पात संयंत्र में सोमवार को एक भारी ट्रक असर। पाइप से टकरा गया। बताया जा रहा है। कि हादसा चालक के लापरवाही की वजह से हुआ। चालक ने हाइड्रोलिक सिस्टम से डाला को नीचे किए बिना ही ट्रक को तेजी से आगे बढ़ा दिया। ट्रक का डाला प्लेट मिल के समीप से गुजर रही पाइप लाइन से जा टकराया। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात हुए इस हादसे में ट्रक का सामने का हिस्सा टकराने के बाद हवा मे तैरने लगा। संरचना की वजह सें पाइप सुरक्षित बच गया वर्ना इस हादसे बाद प्लांट के उत्पन्न पर सीधा असर पड़ सकता था। ट्रांसपोर्ट के नियंत्रण के उपकरण, सड़क सुरक्षा चिन्ह यातायात सिंग्नल टैफ्कि पुलिस के इशारे से सड़क यात्रा पर निकलने पूर्व तैयारी वाहन चालक को सुस्ती थकान नशें में गाड़ी न चलाने की सलाह दी गई।