छत्तीसगढ़ ताम्रकार समाज की बैठक दुर्ग परिक्षेत्र में हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार महासचिव लक्ष्मीनाथ ताम्रकार सचिव सुशील ताम्रकार उपाध्यक्ष विनायक ताम्रकार मौजूद रहे। बैठक में चार प्रस्ताव पारित किया गए। जिसमें नए पदाधिकारियो के चुनाव के लिए सदस्यता सूची नवीनीकरण करने का फैसला किया गया। सदस्यों को ही चुनाव में वोट डालने का अधिकार होगा तथा सदस्यता पर्ची ही वोटर आईडी होगा।