Thu. Dec 26th, 2024

सेलूद-ः पिछले एक महीने से आम आदमी पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ मे हर गाँव मोहल्ला मे संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिस दौरान पाटन के पदाधिकारी व राज्य पर्यवेक्षक अमित हिरवानी का कारवा बटरेल, उमरपोटी होते हुए आगेसरा पहुँचा। जहाँ लोगो ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी के सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता के दौरान राज्य पर्यवेक्षक (पाटन ) अमित हिरवानी,विसा सचिव धनेश्वर मटियारा , पुरुषोत्तम सेन इंद्र,यादव मौजुद रहे व उमरपोटी से भरत ठाकुर ,दुलेश्वर यादव , पोषण साहू घनश्याम साहू , भोज राम ठाकुर ,दुलार सिंह ठाकुर देव प्रकाश साहू एंव आगेसारा थानसिंह यादव मनीष कुमार , अलख राम साहू मुकेश कुमार , प्रमलाल साहू ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

Spread the love

Leave a Reply