Mon. Nov 3rd, 2025

बेटी बचाओं और बेटी पढावो अभियान को लेकर गंभीरता से काम कर रहंे है हरियाणा में एक और अनूठी पहल हुई है। इसका तहत हिसार के डियर पार्क और चिडियाघर में बड़ी एलईडी लगाई है। इसमें वन्य प्राणी जैसे भालू , हिरण , मोर , लोगों से कन्या भू्रण हत्या न करे जीवो की सूरक्षा और आपसी पर कायम रखने की अपील करते नजर आएंगे इस वीडियो के साथ डबिंग की जाएगी और प्राणी विभाग के अधिकारियो का कहना है। कि बेटी को जन्म नही लेने देंगे तो बहुऐ कहा से लाएगा यही बात समझाने के लिए पहलू की है। इससे जूडने के प्रेरक स्लोगन भी लगाया जाएगे। इन दोनो पार्क में पाँलिथीन को पूरी तरह से बैन करने का फैसला भी लिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply