उरई। सिखों के गुरु गुरु नानकदेव के जन्मोत्सव को प्रकाश पर्व के रूप में राठ रोड स्थित गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अनुयायियों ने गुरु घरों में दीवान सजाए तथा शबद सुनाकर और कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
गुरुद्वारा सिंह सभा राठ रोड में विचार गोष्ठी कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों ने गुरुजी के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने भी गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, सरदार हरजीत सिंह, हरदयाल सिंह, सुरजीत सिंह, आज्ञा सिंह, सरदार रंजीत सिंह, नरेंद्र जीत सिंह, तरनजीत सिंह, हरदीप सिंह, मनजीत सिंह, राहुल सिंह, सुरेंद्र मौखरी, गुरजीत कौर शोभा आदि मौजूद रहे।