सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम
apnibaat.org
पटना : प्रेम यूथ फाउंडेशन ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केन्द्र पटना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान पटना के जेपी गोलंबर पर संचालित किया। फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने वाहन चालकों से यातायात नियम पालन करने की अपील किया है। दो पहिया वाहन चालक का हेलमेट का फीता खुला, वाइक सवार को फीता लगाया गया। इस अवसर पर उपस्थित जिला युवा पदाधिकारी पामीर सिंह ने बताया कि 17 से 23 जनवरी 2025 तक पटना के फतुहा, खुसरूपुर, दीदारगंज, दनियावां, अथमलगोला में जागरूकता अभियान संचालित किया। उन्होंने सभी युवा क्लब को इस इस अभियान में जुड़ने का अपील किया है। वहीं फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेमजी ने कहा कि दुर्घटना से देर भली है। हम यातायात नियम को पालन कर बहुत हद तक दुर्घटना से बच सकते है । हमेशा हेलमेट लगाकर बाइक चलाये, कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें । निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाये, दुर्घटना ग्रस्त लोगों को तुरंत अस्पताल पहुचाये ।
वाहन को प्रदूषण मुक्त रखें, इस अवसर पर मिश्री लाल शाह, मनीष कुमार, जया पाठक, दिव्या रंजन, स्नेहा कुमारी, दुर्गा कुमारी, सन्नी कुमार, सोनू कुमार,सतीश कुमार,रंजीत कुमार,दिनेश कुमार , देवानंद समेत दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।