APNI BAT/apnibaat.org
बेतिया : बिहार लोक सेवा आयोग पेपर लीक एवं प्रत्येक परीक्षा मे हो रहे अनियमितता, पेपर लीक, बिहार मे बढती अफ़सरशाही और भ्रष्टाचार के विरुद्ध 06 जनवरी 2025 को बेतिया में छात्र राजद जिलाध्यक्ष मों० दानिश परवेज़ ने जिला में बिहार सरकार के विरुद्ध विरोध मार्च निकाला। छात्र राजद जिलाध्यक्ष मों.दानिश परवेज़ ने बताया कि नीतीश कुमार को छात्रों पर लाठी चार्ज करवाने और छात्र-छात्राओं को प्रताड़ित करवाने पर जरा भी शर्म नहीं आती है। इसका जितना भी निंदा किया जाए, उतना ही काम है, यह एनडीए गठबंधन की सरकार की एजेंडा ही है कि 85% छात्र-छात्राओं और युवाओं को शिक्षा और रोजगार से वंचित कर दिया जाए। जिससे आने वाला चुनाव में इन युवाओं को जाति धर्म में उलझा कर और लड़ाकर सत्ता में रहा जा सके, लेकिन हम इनकी मंशा को किसी भी कीमत में पूरी नहीं होने देंगे। अगर यह अहंकारी सरकार छात्रों के मांगों को पूरी नहीं करती है, तो हम लोग एक बड़े आंदोलन का आगाज कर देंगे। यही आंदोलन एक दिन क्रांति का रुप ले लेगी और इसके लिए सभी राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों को एकजुट होने की आवश्यकता है, क्योंकि यह किसी एक छात्र का मामला नहीं, पूरे बिहार के छात्रों का भविष्य का प्रश्न हैं और यह बिहारी छात्र का भविष्य है।