कतिपय तत्वों ने घर में घुसकर महिला की पिटाई, मामला में चार नामजद
नरकटियागंज : बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया वार्ड 19 की घटना है। जिसमें बताया गया है कि कतिपय तत्वों ने घर मे घुसकर एक महिला से मारपीट किया है। घटना 1 दिसंबर 2024 की बताई गई है। इस मामले में हरदिया वार्ड 19 निवासी गौरी सेठ ने शिकारपुर थाना में काण्ड अंकित कराया है। जिसमें हरदिया निवासी बलदेव प्रसाद, रेखा देवी, आदित्य कुमार, पायल कुमारी शामिल बताई गई है। आरोपी पूर्व के विवाद को लेकर गाली देते हुए उसके घर में घुस गए और मारपीट किया। मारपीट के दौरान उनके कपड़े फाड़ दिये गए, बीच बचाव करने पर उनके पति विजय को मारा पीटा गया।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि काड अंकित कर पुलिस अनुसंधान कर रही है।