हैण्ड इम्ब्रोडरी आधारित उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन
महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने को उपर्युक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 जनवरी 2025 तक संचालित
apnibaat.org
पटना। हैण्ड इम्ब्रोडरी पर आधारित उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि नारियल विकास बोर्ड पटना के निदेशक राजीव भूषण प्रसाद, एमएसएमई के सहायक निदेशक संजीव आजाद, प्रशिक्षिका रागिनी रानी, विनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह ने संयुक्ततः दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम के लिए सहायक निदेशक संजीव आजाद ने 25 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया।
उपर्युक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 जनवरी 2025 को सम्पन्न होगा। नारियल विकास बोर्ड के निदेशक राजीव भूषण प्रसाद ने महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए सभी महिलाओं को स्वावलंबी बनने की दिशा में मार्गदर्शन किया। एमएसएमई के सहायक निदेशक संजीव आजाद ने एमएसएमई के क्रियाकलाप एवं उद्यमियों को मंत्रालय से मिलने वाले लाभ पर विस्तृत चर्चा किया। विनीता सिंह ने महिलाओं को उद्यम के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम संयोजक अंकेश कुमार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।