अज्ञात ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दो घायल
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली की ठोकर से योगापट्टी थाना क्षेत्र के बेलबनवा चौकी के पास शुक्रवार को बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिसमें एक व्यक्ति का पैर गंभीर रूप से फैक्चर बताया जा रहा है, दूसरे की स्थिति सामान्य है। दुर्घटना में घायल व्यक्ति योगापट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी धूरि साह के पुत्र अजय कुमार व लखन यादव के पुत्र नीतीश कुमार बताए गए हैं। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, सीएचसी योगापट्टी ने चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया । ग्रामीणों की सूचना पर 112 की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को दोनों ज़ख्मियों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया ।मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से किसी आवश्यक के कार्य के लिए बेतिया जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने ठोकर मार दी और योगापट्टी की ओर चली गई। स्थानीय सीएचसी में तैनात डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों घायलों में एक का पैर क्षतिग्रस्त है। उसकी स्थिति नाजुक दिख रही है। उसे बेहतर चिकित्सा के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया । दूसरा घायल खतरे से बाहर है, थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि पुलिस ने घाट बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है।
Post Views: 33