Wed. Dec 4th, 2024

झोपड़ी में आग से लाखों की संपत्ति राख
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत चनपटिया प्रखण्ड स्थित खर्ग पोखरिया के अहिरटोली गांव में शुक्रवार की दोपहर एक झोपड़ी में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल का राख हो गई। आग लगने का कारण चूल्हे से निकली चिंगारी बताई जा रही है। गृह स्वामी छोटेलाल यादव के द्वारा इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, तब तक आग की लपट देखकर पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने पानी फेक कर आग पर काबू पा लिया। देखते ही देखते घर में रखें बाइक, साईकिल, मुर्गी, कपड़ा, अनाज समेत लाखों रूपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गए। गृह स्वामी को अपना  कोई सामान निकालने का मौका आग ने नहीं दिया। ग्रामीणों के आग बुझा दिये जाने के उपरांत अग्नी शमन दस्ता पहुंचा।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply