Sun. Nov 3rd, 2024

फर्जी खाता खोल रहे छव गिरफ्तार

APNI BAT

बिहार राज्य के बक्सर जिला अंतर्गत इटाढ़ी थाना क्षेत्र स्थित पाल मैरेज हॉल में शनिवार को पुलिस ने एक फर्जीवावाड़ा का भंडाफोड़ किया। बक्सर पुलिस ने इस क्रम में 06 लोगों को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि गिरफ्तार व्यक्ति प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत 10 हज़ार रुपये का लाभ दिलाने का झांसा देकर फर्जी बैंक खाते खोलने के क्रम में वह गिरोह लोगों का बायोमेट्रिक डाटा लेकर नया सिम कार्ड भी चालू करवाने के प्रयास में पाया गया । उपर्युक्त फर्जीवाड़ा की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित ने मैरेज हॉल में छापामारी करवाया।

छापामारी के क्रम में पुलिस ने छह व्यक्तियों को एक्सिस बैंक के इंस्टा किट, एयरटेल, जिओ और अन्य कंपनियों के सिम कार्ड, बायोमेट्रिक मशीन, और विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड सहित आपत्तिजनक सामानों के साथ धर-दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने इस धोखाधड़ी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिससे पुलिस को यह आशंका हुई कि वे साइबर फ्रॉड में शामिल हैं. पकड़े गए व्यक्तियों में से दो बक्सर, एक अरवल तथा दो झारखंड के धनबाद और एक बोकारो जिले का निवासी है.
मामले की जांच में यह भी सामने आया है कि इनमें से एक बक्सर निवासी व्यक्ति की इटाढ़ी में ससुराल है, जिसने यहीं पर इस धोखाधड़ी की योजना बनाई ताकि उनका काम आसानी से चल सके और वह संदेह से बच सकें. मगर पुलिस की सतर्कता के चलते उनकी योजना असफल हो गई. पुलिस ने इटाढ़ी थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply