Thu. Mar 20th, 2025
किशोरी का अपहरण, 4 के विरुद्ध काण्ड अंकित, गिरफ्तारी नहीं
नरकटियागंज : बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर पुलिस अंचल के गौनाहा थाना क्षेत्र स्थित एक दलित किशोरी का गलत नियत से अपहरण कर लिये जाने सम्बंधित काण्ड गौनाहा थाना में अंकित किया है। उपर्युक्त मामला में 14 वर्षीया किशोरी के पिता का कहना है कि योगापट्टी थाना क्षेत्र के ननकार गांव निवासी बिटू राम, मोहन राम, उर्मिला देवी व बुल्टेनी राम ने 15 अक्टूबर 2024 को कुश्ती (दंगल) देखने मोड़ बेलवा गांव गए। उसी दिन सभी मिलकर 8 बजे रात में किशोरी को नशा खिला गलत नियत से अपहरण कर ले गये।  किशोरी के पिता का कहना है कि उनके परिवार के लोग काफी खोजबीन किये, परन्तु उसका पता नही चला। 22 अक्टूबर 2024 को बिटू राम में अपहृता के पिता के मोबाइल पर फोन कर बताया कि आपकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया है। यही कारण है कि 23 अक्टूबर 2024 को थाना में आवेदन दिया। गौनाहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गौनाहा थाना काण्ड संख्या 139/24 अंकित कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply