- जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय परिसर में लगे होर्डिंग्स/फ्लैक्स का अवलोकन कर, होर्डिंग्स/फ्लैक्स को सुव्यवस्थित कराने का निर्देश दिया
नये होर्डिंग लगाने व मरम्मत योग्य होर्डिंग्स/फ्लैक्स को चिन्हित कर प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया
बेतिया : जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर में लगे होर्डिंग्स/फ्लैक्स का अवलोकन किया और जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी रोचना माद्री को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने निर्देश दिया कि समाहरणालय मुख्य द्वार से लेकर अंतिम छोर तक सुव्यवस्थित होर्डिंग्स/फ्लैक्स लगाना सुनिश्चित करें, नये होर्डिग/फ्लैक्स सहित मरम्मत योग्य होर्डिंग्स को चिन्हित कर, लगाने एवं मरम्मत की दिशा में अविलंब कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिया कि होर्डिंग्स/फ्लैक्स लगाने के कार्य में विभागीय दिशा-निर्देशों का मानक अनुरूप शत प्रतिशत अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि नये होर्डिग/फ्लैक्स सहित मरम्मत योग्य होर्डिंग्स को चिन्हित कर स्थापित कराने को अपर समाहर्ता पश्चिम चम्पारण के माध्यम से प्रस्ताव समर्पित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि होर्डिंग/फ्लैक्स समाहरणालय परिसर आने वाले व्यक्तियों के लिए स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर हो, इसका विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर विनोद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बेबी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post Views: 22