बिहार की राजधानी पटना में होटल मालिक को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी किया, मौत
एस एन श्याम / अनमोल कुमार
पटना। बिहार की राजधानी पटना में रविवार को दिनदहाड़े सरेआम एक होटल संचालक को गोलियों से भून, मौत के घाट उतार दिया गया। जिससे होटल संचालक की घटनास्थल पर तत्क्षण मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के पांच खोखा बरामद किया है। पटना में उपर्युक्त हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। जिसके दृष्टिगत क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल गश्त लगा रहे हैं, खुफिया विभाग भी सतर्क है। होटल मालिक पटना जंक्शन के पास भोजनालय संचालित करने वाले शकील अहमद बताए गए हैं। बकौल पटना पुलिस शकील अहमद अपनी बाइक से पीरबहोर थाना क्षेत्र के कुतुबुद्दीन लेन स्थित नया मकान को देखने गए। बताते हैं कि उसी क्रम में कुछ अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दिया। जिससे की घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। अत्याधुनिक हथियार से फायरिंग में पुलिस ने घटना स्थल से पांच कारतूस का खोखा बरामद बरामद किया है। पुलिस के अनुसार शकील को पांच गोलियां मारी गई। संवेदनशील पीरबहोर क्षेत्र में शकील की हत्या की खबर मिलते ही अफ़रा तफरी मच गई। पुलिस भी बिना समय गंवाए घटना स्थल पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से शकील के हथियारों की पहचान का प्रयास कर रही है पुलिस। पटना के टाउन डीएसपी सहित पीरबहोर के अलावा अन्य थाना की पुलिस भी घटना स्थल पर कैंप कर रही है। शकील को गोली मारने के बाद हत्यारे भागने में सफल रहे।