पुलिस डाल डाल, शराब कारोबारी पात पात की तर्ज़ पर तस्करी

APNI BAT
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला पुलिस की आंख में धूल झोंक शराब कारोबारियो ने केले लदी पिकअप में भारी मात्रा में शराब छुपा कर यूपी से बिहार लाने के काम में, जिसे गुप्त सूचना पर चौतरवा पुलिस ने पिकअप सहित जप्त कर लिया है। चौतरवा थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की यूपी से शराब की बड़ी खेप बगहा चौतरवा के रास्ते बाहर जाने वाली है। सूचना पाकर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और जांच के क्रम में केला लदी पिकअप को अपने कब्जे में लिया। जांच के क्रम में केले के अंदर 125 कार्टून अंग्रेजी शराब रखी मिली, जो लगभग 1080 लीटर है। पुलिस को गुमराह करने की दृष्टिकोण से पिकअप में शराब के अगल बगल केला रखा गया, जिससे पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस ने शराब कारोबारीयो की मंशा पर पानी फेर दिया, शराब और गाड़ी जप्त कर लिया है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया की शराब की खेप पनियहवा के रास्ते बगहा होते हुए, लौरिया जाने के क्रम में चौतरवा चौक पर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र के कामता राजपुर निवासी बृजेश सिंह बताया गया है। गिरफ्तार चालक से पूछ ताछ की जा रही है। उससे तस्करों के कई अहम सुराग पुलिस को मिला है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस छापामारी कर रही है। इस धंधे में संलिप्त लोगो की पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस को मिली इस सफलता के बाद अबैध शराब आपूर्ति कर्ता काफी सतर्क हो गए हैं।
Post Views: 59