Wed. Mar 19th, 2025
बेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर कोतराहां के रामनगर बैरिया में विद्युतस्पर्श घात लगने से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृत महिला रामनगर बैरिया के शम्भू मुखिया की 55 वर्षीय पत्नी आशा देवी बताई गई है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गिरीश भगत ने बताया कि महिला अपने घर के कामकाज में व्यस्त रही उसी क्रम में बिजली के चपेट मैं आने से मौत हो गई है। घटना से परिजनों का शोकग्रस्त है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply