Wed. Mar 19th, 2025
पटना में आयोजित समारोह में उपविकास आयुक्त सुमित कुमार (भाप्रसे) को ने प्रशस्ति पत्र ग्रहण किया
जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के मार्गदर्शन में जिला में स्वच्छता ही सेवा अभियान का सफल क्रियान्वयन पूर्ण
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए उपविकास आयुक्त सुमित कुमार (भाप्रसे) को मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्रवण कुमार ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। पटना में आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा-2024 “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” अभियान अंतर्गत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया। उल्लेखनीय है कि 17सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान संचालित किया गया। इस क्रम में पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत मुख्यतः स्वच्छता की भागदारी से जन-जागरूक, स्वच्छ भारत संस्कृति उत्सव, सम्पूर्ण स्वच्छता अंतर्गत व्यापक स्तर पर कचरा मुक्ति अभियान का संचालन, स्वच्छता लक्षित इकाइयों को चिन्हित कर स्वच्छ बनाने, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गाँधीजी के पद चिन्हों पर स्वच्छार्पण कार्यक्रम का आयोजन जिला के गौनाहा प्रखण्ड के भितिहरवा गाँधी आश्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में अभियान का सफल क्रियान्वयन किया गया। इस उपलक्ष्य में पश्चिम चम्पारण जिला को राज्य स्तर पर चयनित कर सम्मानित किया गया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply