Tue. Dec 3rd, 2024

जूता बनाने वाले रवि नाम के एक व्यक्ति ने सबेरे उठकर देखा कि उसकी छोटी सी झोपडी के पीछे में कमल का एक सुन्दर सा फूल खिला है। उसने उस बेमौसम के खिले फूल को तोडा और बाजार के तरफ चल दिया कि शायद इसके बदले कोई पाँच ही रुपये दे दे। रास्ते में उसने देखा नगर सेठ की सवारी आ रही थी नगर सेठ नें रवि के हाथ में बेमौसम खिले कमल को देखा तो कहा आज नगर में बुद्ध का आगमन है। रवि तुम एक हजार स्वर्णमुद्राएँ ले लो और यह फूल हमे देदो इसे मै बुद्ध के चरणो में अर्पित करुँगा। रवि तो उसे पाँच रुपए में बेचने चला था पर अब जब बुद्ध के आगमन का पता चला तो उसने साफ मना कर दिया और आगे बढ़ गया। आगे मंत्री की सवारी आती दिखी मंत्री ने भी रवि के हाथ में बेमौसम का खिला सुन्दर फूल देखा और उस पर 10 हजार स्वर्ण मुद्राएँ आँफर की मगर रवि बेचने को तैयार न हुआ। आगे बढ़ते रवि ने देखा कि राजा की सवारी सामने आ रही है। राजा वह खूबसूरत फूल इतना भाया कि उसने एक लाख स्वर्णमुद्राओ की पेशकश की पर रवि देने को राजी न हुआ। राजा मंत्री और सेठ तीनो ने उससे पूछा तुमको हम इतने धन दे रहे थे तुम्हारी पीढ़ियों की द्ररिद्रता दूर हो सकती थी पर तुमने स्वीकार नही किया। क्यो? रवि ने कहा एक तपस्वी की वर्षो की तपस्या से रंगी दृष्टि और आशीर्वाद पाना मुझे लाखो की आमदनी से बड़ा लगा।

Spread the love

Leave a Reply