बेतिया : रामनगर – भैरोगंज मुख पथ में मसान सड़क पुल के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना सोमवार की देर रात की बताई गई हैं। घायल युवक को चिकित्सार्थ रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएचसी के चिकित्सकों ने उत्तम चिकित्सा के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। घायल युवक रामनगर के विलासपुर निवासी अनील गोसाईं का 26 वर्षीय पुत्र छोटू गोसाईं बताया गया है। घटना के सबंध में बताया गया है कि छोटू गोसाईं बाईक से रामनगर की तरफ जाने के क्रम में सड़क के किनारे खड़े ट्रेक्टर ट्राली में पीछे से ठोकर मार दिया। उसके बाद वह अचेत होकर सड़क पर गिर पड़ा। सड़क से गुजर रहे लोगों ने उसे उठाकर चिकित्सार्थ रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सको ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर थाना ले गई है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नही मिली हैं। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 80