कोतवाली पुलिस नें फर्जी दस्तावेजो से सहारे जमानतदार बनाने वाले आरोपी ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के ऋण पुस्तिका मे छेडछाड करके दोबारा जमानतदार बनने के लिए न्यायालय पहुंचा था कोर्ट ने आरोपी की चालबाजी पकड़ ली। प्रकरण में दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ धारा 318 (4) 338, 339 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड़ पर जेल भेज दिया है। सीएसपी दुर्ग ने बताया कि शनिवार को न्यायालय में प्रकरण छबिलाल साहू विरुद्ध नितिन ड़ोडानी में साजा जिला बेमेतरा निवासी आरोपी ओमप्रकाश उम्र 40 साल जमानतदार बनकर प्रस्तुत हुआ। लेकिन उसने जमानतदार बनने के लिए ऋण पुस्तिका पेश की उसमें पूर्व में ली जमानत का कोई उल्लेख नही था। किसान किताब में गड़बडी थी।