Sat. Mar 22nd, 2025

बीते साल का  ट्रेनिंग  प्राप्त करके चौमिन  बनाकर कोहका  चौक  पर बेचन वाले आबीद खान नें अपने अनुभव बताया कि जब मैं पूरे तरहे से तैयार हो करके दुकान खोलता हुँ और अपने हाथो में ग्लबस पहनता हूँ जो भी समान बनाता हूँ उसमें साफ सफाई का ध्यान रखता हूँ ग्राहको से हस्ते मुस्कुराते बात करता हुँ। इससे मुझे जो लाभ मिला मेरे ग्राहका बड़ गए पहले करीब 2 से 3 सौ कमाता था। अब लगभग करीब 800 कमाता हूँ। इस अवसर पर श्रीनिवास पटेल, रीता, अजय शुक्ला, पवन कुमार साहू आदि लोग भी मौजूद थे।

 

Spread the love

Leave a Reply