भिलाई लोकसभ चुनाव में दुर्ग लोकसभा से विजय बघेल की ऐतिहासिक जीत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण की खुशी में छत्तीसगढ़ भोपुरिी परिषद नें सिरसा गेट चौक भिलाई तीन में रोड में रेगने वाले व जनता को चना चरपोटी खिलाकर और शरबत पिलाकर उत्साह मनाया भोजपुरी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनाथ ने कहा कि परिषद द्वारा रचनात्मक व सेवा कार्यो के माध्यम से खुशियां मनाई जाती है। विजय बघेल के रिकार्ड मतो की जीत में परिषद की भी अहम भूमिका रही है। राष्ट्रकी विकास एकता और सखंडता के लिए मोदीजी समर्पित होकर कार्य कर रहे है। इस अवसर पर बीपी सिंह मुख्य संरक्षक संजय ओझा मोतीलाल बैठा मुकेश राय मनोज चैधरी रामनिवास पांडे अन्य लोग भी मौजूद थे।