Wed. Mar 19th, 2025

भिलाई इस्पात संयंत्र में जनवरी एवं फरवरी 2024 के लिए वित एव लेखा विभाग से वरिष्ठ स्टाफ सहायक संजय नन्दुरकर सामग्री प्रबंधन से वरिष्ठ स्टोफ कीपर सुरेश और रमाशंकर सिंह नगर सेवाए विभाग से चार्जमैन कम

वरिष्ठ तकनीशियन सहदेव प्रसाद बंजारे स्टोर कीपर श्री धासी राम तथा चार्जमैन कम वरिष्ठ तकनीशियन विजय कुमार मानकर को कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया गया। सूचना एवं प्रौधौगिकी विभाग के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य महाप्रबंधक डीएन करन तथा मुख्य महाप्रबंधक संदीप माथुर द्वारा कर्मचारियो को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत कार्मियो को सम्मान स्वरुप प्रबंधक द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह कार्मिक की पत्नी के लिए प्रषंसा पत्र मिठाई पैकेट प्रदान किया जाता है।

Spread the love

Leave a Reply