Sun. Mar 23rd, 2025
पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत लौरिया थाना क्षेत्र में घर से अपहरण कर किशोरी संग दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बलात्कार उपरांत किशोरी को अचेतावस्था में छोड़कर बलात्कारी फरार हो गए। ग्रामीणों की सहायता से किशोरी के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। प्राथमिक चिकित्सा उपरांत परिजन पीड़िता को घर ले गये। जहां दुष्कर्म पीड़िता ने आपबीती से परिजनों को अवगत कराया। परिजनों ने इसकी शिकायत लौरिया थाना की पुलिस से की। घटना की सूचना पर लौरिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है।
घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता के परिजनों के आवेदन पर काण्ड अंकित कर कार्रवाई की जा रही है।
जिसमें कंधवलिया देवराज निवासी अनवर मियां के पुत्र अलाउद्दीन एवं सिठु मियां के पुत्र सफदर को आरोपी बनाया है। पुलिस ने अलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। दुष्कर्म में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस छापामारी कर रही है। पुलिस प्रत्येक पहलु की सूक्षमता से जांच कर रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply