Sun. Mar 23rd, 2025
शराब बिस्किट के कार्टन में शराब का धंधा, गंडक का रास्ता शराब कारोबारियों के लिए सेफ जोन
डीएम और एसपी थाना पहुंचकर, एसएचओ को साधुवाद दिया
सड़क मार्ग की अपेक्षा चौगुनी मात्रा में गंडक नदी के रास्ते शराब रात के अंधेरे में उत्तर प्रदेश से पहुँचती है बिहार
बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार और प्रशासन भले ही अपने पीठ थपथपा रही हैं, लेकिन 2016 और 2018 के बाद शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में कहीं ना कहीं सरकार और प्रशासन पर लोगों की उंगलियां उठने लगी है। चुनाव ज्यो ज्यों नजदीक आ रहा है, शराब कारोबारी व्यापक पैमाने पर शराब आपूर्ति में जुट गए हैं। इसका जीता जागता उदाहरण है सड़क मार्ग की अपेक्षा जल मार्ग से शराब आपूर्ति। सूत्रों की माने तो सड़क मार्ग की अपेक्षा जल मार्ग के रास्ते गंडक नदी पार कर चौगुनी मात्रा में शराब की खेप उत्तर प्रदेश से बिहार लाई जाती है। बगहा पुलिस अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस ने एक ट्रक बरामद किया है। जिसमें बिस्कुट के कार्टून में भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। मंगलवार की सुबह धनहा रतवल पुल चौक से एक डीसीएम से 19,584 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है। इस क्रम में दो व्यक्ति भी गिरफ्तार किए गये हैं। जिन्हे पुलिस ने न्यायालय को सौंप दिया है। शराब बिस्किट के कार्टून में छुपा कर ले जाने की बात पुलिस बता रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी की तरफ से एक डीसीएम बिहार की तरफ आने के क्रम में, संदेह पर पुलिस ने उसे रोककर जांच किया।  जांच के दौरान उपर बिस्कुट का गत्ता व नीचे शराब की बोतले भरी पड़ी पाई गई।
जिसको जप्त कर धनहा थाना लाया गया। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि, 408 कार्टन में 19,584 बोतल (3525लीटर) अंग्रेजी शराब ट्रक में रखा पाया गया। इस दौरान ट्रक चालक और दो अन्य व्यक्ति गिरफ्तार किए  गये। गिरफ्तार दो व्यक्ति गौंनाहा थाना क्षेत्र के मठ मंझरिया निवासी भीम माझी एवं राजकेश्वर कुमार बताए गये हैं। जिन्हें पुलिस ने न्यायालय को सौंप दिया है। बताया गया है कि शराब की खेप यूपी से लौरिया बिहार जाने के क्रम में पुलिस की शिकार बन गई।
डीएम व एसपी थाना पहुँचकर एसएचओ को साधुवाद दिया
जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण बेतिया दिनेश कुमार राय के कड़े निर्देश पर सक्रिय पुलिस और पदाधिकारी शराब माफिया के विरुद्ध सक्रिय हैं। जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने पुलिस अधीक्षक बेतिया और बगहा को निर्देशित किया है कि किसी प्रकार के अवांछित कार्य और शासन विरोधी गतिविधि संचालित नहीं हो। पश्चिम चम्पारण डीएम की एसपी बगहा की बैठक सीमा क्षेत्र यूपी के पदाधिकारियो के साथ बैठक के क्रम में शराब पकड़ने की खबर सुन, जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम डॉ अनुपमा कुमारी एवं एसडीपीओ थाना पहुँच गए। उन्होंने एसएचओ समेत पुलिस टीम को साधुवाद दिया। गौरतलब है कि उसी रास्ते प्रतिदिन कई ट्रक शराब की खेप बिहार पहुंच रही है। हमारे सूत्र बताते हैं कि उसके अतिरिक्त यूपी के दूधही से शराब माफिया सड़क मार्ग की अपेक्षा चार पांच गुना अधिक शराब बिहार में पहुंचा रहे हैं। बताया जाता है कि शराब का सिंडीकेट यूपी में है। सूत्रों की माने तो दुधही में सिंडिकेटर के घर बिहारी शराब माफिया रहकर शराब आपूर्ति संचालित करते हैं।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply