बबलू कुमार पटेल की रिपोर्ट 

मझौलिया : प्रखंड अंतर्गत राजघाट के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र के राजघाट पुल के पास की बताई गई है। जिसका इलाज जीएमसीएच बेतिया में किया जा रहा है। मृतक मझौलिया थाना क्षेत्र के श्यामपुर बैठनिया गांव निवासी प्रयाग महतो के पुत्र जामदार महतो 45 वर्षीय बताये गए हैं। घायल व्यक्ति अमवा गांव निवासी मनोज यादव 35 वर्षीय बताए गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। दूसरे घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति में चिकित्सा की जा रही है।
—- मिली जानकारी के अनुसार मृतक थवइया चौक पर निजी क्लीनिक संचालक बताया गया। बताया गया है कि शनिवार रात 9:30 बजे मृतक थवइया चौक से अपने निजी क्लीनिक को बंद कर घर जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार मनोज यादव चीनी मिल में काम करने के बाद अपने घर को लौटने के दौरान टकरा गए। दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें जामदार महतो की घटनास्थल पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने अस्पताल में घटना मे सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंची अस्पताल से एंबुलेंस ने हादसे मे शिकार दोनों युवक को इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों ने जमदार महतो को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन शोकाकुल है।
इधर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।
Post Views: 87