Sun. Mar 23rd, 2025

प्रेमी के साथ रची पति की हत्या की साजिश, नालंदा पुलिस का खुलासा, दीपक की स्थिति में सुधार

पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पर कातिलाना में प्रेमी व साथ पत्नी रागिनी गिरफ्तार

एस एन श्याम / अनमोल कुमार

पटना। बिहार के नालंदा जिला के युवा पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला कांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पर कातिलाना हमला काण्ड का उद्भेदन करते हुए, पुलिस ने हमलावर और षड्यंत्रकारी को दबोच लिया है। षडयंत्र का उद्भेदन करते हुए  एसआईटी की टीम ने पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को गोली मारने के शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि घटना को अंजाम देने में मास्टरमाइंड पत्रकार दीपक विश्वकर्मा की पत्नी ही रही है। दीपक की पत्नी ने ही घटना का पूरा षड्यंत्र रचा और फिर इसे अंजाम तक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस के अनुसार पत्रकार दीपक विश्वकर्मा की पत्नी रागनी, पहले पति को घूमाने के लिए राजगीर ले गई और इसी दौरान 17 मार्च 2024 को वापस लौटते समय दीपनगर टोल प्लाजा के पास अपने प्रेमी को बुलाकर पति को गोली मरवा दिया।
डीएसपी सदर नुरुल हक ने शनिवार को दीपनगर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का उद्भेदन करते हुए बताया कि रागनी का पहले से रहुई निवासी एक अन्य युवक शशांक कुमार से प्रेम प्रसंग रहा। जिसके कारण दीपक विश्वकर्मा को रास्ते से हटाने के लिये उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्लानिंग की और फिर कर गोली मरवा दिया। इस घटना में शामिल आरोपी पत्नी रागनी, शशांक कुमार, दीपक कुमार और साहिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल, 3 कारतूस और बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रागिनी पत्रकार दीपक विश्वकर्मा की दूसरी पत्नी बताई गई है, दीपक की पहली पत्नी का निधन हो चुका है। पत्नी के निधन के बाद उन्होंने रागनी से दूसरा विवाह रचाया। विगत 17 मार्च 2024 को साजिश कर घूमने का बहाना बनाकर रागिनी दीपक को राजगीर लेकर गई। इस क्रम में निर्धारित योजना अनुरुप  तय स्क्रिप्ट के अनुसार रास्ते में ही उसके प्रेमी ने पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को गोली मार दी। पत्रकार पर कातिलाना हमला काण्ड में एक गोली दीपक के गले के आर-पार हो गई, जबकि दूसरी गोली कंधे के पास अटक गई। गोली को पटना एम्स के चिकित्सकों द्वारा निकाल लिया और गले का ऑपरेशन भी किया। फिलहाल दीपक विश्वकर्मा की स्थिति में अब सुधार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार पटना के फुलवारी शरीफ एम्स में इलाज के क्रम में तबीयत में थोड़ी सुधार होने पर नालंदा पुलिस ने जब पत्रकार दीपक विश्वकर्मा से पूछताछ की तो दीपक ने अपने पत्नी के प्रेम कहानी की जानकारी पुलिस को दी। गौरतलब है कि दीपक विश्वकर्मा पर हमले के मामले में रागिनी के बयान पर ही थाना में केस दर्ज किया गया। दीपक के बयान की गहराई से जांच पड़ताल के बाद हमला की कलई कड़ी दर कडी खुलती गई और अंततः सच्चाई सामने आने पर नालंदा पुलिस ने रागिनी को एम्स में ही गिरफ्तार कर लिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply