भिलाई इस्पात संयत्र के सिंटर प्लांट 3 के सभागृह में राष्ट्र-भाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रमुख अतिथि मुख्य महाप्रबंधक अनूप कुमार दत्त और प्रमुख महप्रबधक एमआर के शरीफ विशिष्ट अतिथि थे। स्वागत भाषण उप महाप्रबंधक सुरक्षा अधिकारी राजेश देवांगन नें पढ़ा। उप प्रबंधक जितेन्द्र दास मानिकपुरी प्रावधानो की जानकरी दी। शब्दावली पर केद्रिरत प्रतियोगिता में प्रथम नरेन्द्र सिंह ठाकुर, दुसरा मिथलेश सोनबोइर, तीसरा संजीव कुमार रहे। कवि बलराम चन्द्रकार, सुरेश वैष्णव रीतम लाल साहू ओमवीर करन, गंगाराम चौबे , अमित कुमार , चंदन मनीष गुप्ता आदि कविता पाठ किया। संचालन बलराम महंत नें किया।