छत्तीसगढ़ की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार से पहले किए जाने की मांग की गई हैं। गोपिका दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित नें कार्ययोजना तैयार कर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष ड़ाँ रमसिंह को इसे लेकर एक प्रोजेक्ट सौपा। समिति का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष करुणा यादव के नेतृत्व में ड़ाँ रमन सिह सें मिला। यादव ने उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ मे श्वेत क्रांति लाने की जरुरत है। समिति ने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है। प्रोजेक्ट लगभग 1.64 करोड रुपए का है। यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री हेमचंद यादव के संरक्षण में यह समिति गठित की गई थी शिक्षित बेरोजगार गरीब यादव महिलाओ नें मिलकर एक समिति बनाई। मंजू ठाकुर वर्षा ऋतु यादव, सरिता यादव , दीपाली यादव, राधिका यादव, अन्य सहित लोग मौजूद थे।