श्री मां मंकिनम्मा सेवा समिति द्वारा रेणुका यलम्मा जात्रा समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के श्रद्धालुओ नें शोभायात्रा निकाली आंध्रा स्कूल ग्राउंड कैंप 1 से माँ मंकिनम्मा मंदिर जवाहर नगर तक पहुची। मंदिर परिसर में समारोह का आयोजन किया जिसम मुख्य अथिति विधायक रिकेश सेन रहे। समाज के प्रतिनिधियो नें उसका सम्मान कि। कार्यक्रम के दौरान विधायक रिकेश सेन नें समाज की मांग पर मंदिर के चारो ओर फेंसिंग कराने की घोषणा की। साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की इससे पहले माँ रेणुका यलम्मा जात्रा सबेरे करीब 9 बजे के आसपास शुरु हुई जिसमे विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण रही। माता के जयकारो के साथ श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए माँ मंकिनम्मा मंदिर पहुंचे परिसर में सम्मान समारोह व भंडारा का आयोजन किया गया।