Fri. Mar 21st, 2025
पुलिस के दबाव में दुष्कर्म के आरोपी का उत्तर प्रदेश के तरैया सुजान थाना में आत्मसमर्पण
महिला व श्रीनगर थाना की पुलिस  संयुक्त रुप से कर रही कुर्की
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला में किशोरी से यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तारी से बचते हुए कुर्की की कार्रवाई से बचाव में उत्तर प्रदेश के तरैया सुजान थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बेतिया महिला थाना और श्रीनगर थाना की पुलिस के सहयोग से आरोपी के बैजूआ स्थित घर में कुर्की जप्ती करने पहुंची। उपर्युक्त जानकारी देते हुए बेतिया महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र की निवासी के एक गांव निवासी लगभग 13 वर्षीया किशोरी ने आवेदन देकर बताया कि वह दीदी के घर उत्तर प्रदेश से आने के क्रम में गंडक नदी पार करने के बाद आरोपी के ट्रैक्टर पर बैठी, जैसे ही ट्रैक्टर कुछ दूर बीच सरेह में पहुंचा।  आरोपी दूसरे रास्ता में ले जाने लगा और सुनसान जगह देखकर ट्रैक्टर रोक दिया। उसके बाद उसने रास्ता देखने को कहा जब पीड़िता ट्रैक्टर से उतर कर गई तो आरोपी ने उसे गन्ना के खेत में दुष्कर्म किया। चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुंच गए और पीड़िता को उसके घर ले गए। तत्पश्चात बेतिया महिला थाना में पीड़िता ने दुष्कर्म की शिकायत किया। दुष्कर्म मामला में सुनील यादव, अनील यादव, सरोज कुमारी, सुनीता कुमारी पर पोक्सो एक्ट अंतर्गत प्रार्थमिकी दर्ज की गई है। उपर्युक्त मामले में न्यायालय ने कुर्की वारंट निर्गत किया। जिसके आधार पर श्रीनगर थाना की पुलिस व महिला थाना की पुलिस पहुंचकर कुर्की जप्ती प्रक्रिया प्रारम्भ किया, तभी मुख्य आरोपी सुनील यादव ने पुलिस के दबाव में उत्तर प्रदेश के तरैया सुजान थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। उपर्युक्त कार्रवाई में श्रीनगर थाना के प्रशिक्षु पुअनि दीपक कुमार प्रसाद, पुअनि जय कुमार प्रसाद, महिला एवं पुरुष पुलिस बल मौजूद रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply