सरसों की अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण एवं कृषि आदानों का वितरण सम्पन्न
पटना : पटना के सिमरा तथा चिरौरा ग्राम में दिनांक 29 फरवरी 2024 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना ने सरसों फसल के लिए संचालित अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण (एफएलडी) अंतर्गत फसल को रोग एवं कीट से सुरक्षा प्रदान करने के लिए संस्थान के वैज्ञानिक डा. संजीव कुमार एवं डा. अभिषेक कुमार ने किसानो के खेत का भ्रमण किया तथा आवश्यक कृषि आदानों का वितरण किया। उपर्युक्त कार्यक्रम अंतर्गत कीटनाशक, खरपतवार नाशक, फफूंद नाशक जैसे कृषि आदानों के साथ डीजल वितरण का कार्य भी किया गया। सरसों का अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण संस्थान के निदेशक डा. अनुप दास एवं फसल अनुसंधान प्रभाग के प्रमुख तथा एफएलडी (सरसों) परियोजना के प्रधान अन्वेषक डा. संजीव कुमार के दिशा-निर्देशन में फुलवारी प्रखंड के सिमरा तथा नौबतपुर प्रखंड के चिरौरा एवं आजाद नगर ग्राम में किसानों के खेतों पर किया जा रहा है। इसमें संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा समय- समय पर कृषि सम्बंबंधहिटधित उन्नत तकनीकों की जानकारी एवं कृषि आदान प्रदान किए जाते हैं। इस परियोजना के लिए बीज एवं कृषि आदानों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने में आईसीएआर के सरसों अनुसंधान निदेशालय, भरतपुर का सराहनीय योगदान रहा है। कार्यक्रम में परियोजना के प्रधान अन्वेषक डा. संजीव कुमार एवं सह अन्वेषक डा. अभिषेक कुमार, वैज्ञानिक, के साथ-साथ गाँव के प्रगतिशील किसान कामाख्या नारायण शर्मा, श्री दिवाकर शर्मा, ओम प्रकाश वर्मा एवं मदन मोहन मौजूद रहे ।