Sat. Mar 22nd, 2025
मझौलिया थाना की पुलिस ने अहवर सेंट्रल बैंक एटीएम के पास दो युवक को गिरफ्तार किया
मझौलिया: मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख पंचायत के सेंट्रल बैंक एटीएम के पास से साइबर क्राइम के आरोप में दो युवकों को एटीएम, सेलफोन एवं रुपये के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया है। उपर्युक्त जानकारी पुलिस इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर अहवर शेख स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम के पास रुपये निकासी करते, जौकटिया निवासी इम्तेयाज आलम एवं शाहिद आलम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से फिनो बैंक, फेडरल बैंक, यूनियन बैंक एवं केनरा बैंक का एटीएम, तीन सेल फोन तथा नगद  36000 रुपए के साथ तीन फर्जी निकासी पर्ची बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इम्तियाज आलम पर पूर्व में मझौलिया थाना में आपराधिक मामला दर्ज है, वह इसके पूर्व जेल की हवा खा चुका है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply