भिलाई बंसत पंचमी के पावन पर्व पर सीएम नर्सिग इंस्टीट्यूट एवं श्री सीएम नर्सिग काँलेज नेहरुनगर भिलाई के परिवार ने बडे हर्षेल्लास के साथ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की माँ वीणादायनी से प्रथाना की गई कि मांँ हमारे संस्था पर अपना आर्शीवाद ऐसे ही बनाये रखे और हमारे संस्था को उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त करे। इस अवसर पर संस्थ्सस द्वारा भंडारे का आयोजन करवाया गया।