सेविकाओं व सहायिकाओं ने मझौलिया आईसीडीएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मझौलिया में शुक्रवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सेविका और सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय मझौलिया में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। अपने प्रदर्शन के दौरान सेविका और सहायिकाओ ने प्रधानमंत्री के नाम मांगो के समर्थन में एक खुला पत्र जारी किया है।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व परियोजना की अध्यक्ष रीना कुमारी ने किया।उन्होने आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जबतक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नही हो जाता हैतबतक सेविकाओं को 25 हजार तथा सहायिकाओं को 18 हजार रूपये मानदेय दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि महंगाई से उत्पन्न हुई विभिन्न समस्याए सरकार को दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने कार्य विस्तार को देखते हुए कार्य अवधि 08 घण्टे निर्धारित करने की बात कही।परियोजना सचिव सावित्री कुमारी ने ग्रेचुइटी, स्वास्थ्य बीमा, ईपीएफ का लाभ देश स्तर पर एक समान करने की मांग की। सभी आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाये तथा आगामी लोक सभा चुनाव में सबक सिखाने की बात कही।धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से मिंता कुमारी,पूनम रानी,शोभा सिंह,तब्बसुम प्रवीण,संगीता देवी लालसा देवी ,राधा देवी ,सोनमती देवी,सरिता देवी,सुजाता कुमारी आदि मुख्य रूप से शामिल रही।मांग पत्र की प्रति सीडीपीओ पूनम कुमारी को सौंपा गया।