राशनकार्ड नवीनीकरण के दिनाँक ला बढ़ा दे गेेहे भिलाई नगर निगम इलाका के राशन कार्डधारिया ला अब 25 फरवरी तक नवीनीकरण करेके समय दिए गए है। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाले वर्तमान समय में राशन कार्ड के शुरुवात किया गया है। जिसके लिए हितग्राही को उचित मूल्य दुकान में अथवा खाद्य विभाग के वेबसाईट में उपलब्ध राशन कार्ड नवीनीकरण एप ला अपन एंड्रायड मोबाईल में डाउनलोड कर के नवीनीकरण के काम कर सकथे ।