दुर्ग केलाबाडी दुर्ग निवासी हाजी मोहम्मद नजीब खान की सुपुत्री डाँ हुमैरा असलम शेख को मुम्बई के गोरेगांव स्थान हेसन इंटरनेशनल युनिवर्सिटी द्वारा डाँक्टरेड पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न देशों एवं राज्यो के नागरिक मौजूद थे। दुर्ग पहुचनें पर इसका भव्य स्वागत किया गया। यह उपाधि बिजनेंस में विशेष योगदान करने के लिए प्रदान किया जाता है। वर्तमान में डाँ हुमैरा असलम शेख सर्व परिहारा हेयर री ग्रोथ आइल की निर्मामा एवं सीईओ है।