बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बगहा-01 प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बांसगांव परसौनी में मध्याह्न भोजन खाने से बच्चों के स्वास्थ्य अचानक खराब होने की सूचना जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है। इस विद्यालय के बच्चों को हल्का पेट दर्द एवं उल्टी की शिकायत पर चिकित्सार्थ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में 102 बच्चों को, रामनगर में 77 बच्चों को तथा जीएमसीएच, बेतिया में 05 बच्चों को डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया। फिलवक्त उन सबका स्वास्थ्य सामान्य है और अपने घर पहुंच गए हैं। जीएमसीएच में 05 बच्चे तथा बगहा अस्पताल में 05 बच्चे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। ये बच्चे भी शीघ्र अपने घरों को चले जायेंगे। जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय जीएमसीएच पहुँच कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा बच्चों एवं उनके अभिभावकों से मिले। डॉक्टरों द्वारा बताया कि सभी बच्चे ठीक हैं, कल सुबह तक बच्चे अपने घर चले जायेंगे। जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण दिनेश कुमार राय ने उपर्युक्त घटना की जाँच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी जाँच कर रिपोर्ट देंगे। जाँच रिपोर्ट के आधार पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही फूड सेम्पल थाना में सुरक्षित रखा गया है, जिसे जाँच के लिए भेजा जाएगा। जिला पदाधिकारी स्वयं स्थिति का अनुश्रवण कर रहे हैं तथा घटना पर दृष्टि रख रहे हैं। रामनगर एवं बगहा के प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं डॉक्टरों से पल-पल की गतिविधि की जानकारी डीएम ले रहे है। जिला प्रशासन ने अपील किया है कि जिलावासी किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। जिला प्रशासन संवेदनशील तथा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण रखें में हैं।