Tue. Mar 18th, 2025

राँची (झारखंड) : झारखण्ड के पूर्वी क्षेत्र का 3 दिवसीय किसान मेला 2024 का उद्घाटन भारत सरकार के कृषि, किसान कल्याण और जनजातीय कार्य मंत्री, अर्जून मुण्डा ने किया। उद्घाटन के उपरांत में प्रदर्शनी भ्रमण के क्रम में एपीपी एग्रीगेट खूंटी के स्टॉल में मशरूम उत्पाद को देख कर भारत सरकार के कृषि, किसान कल्याण और जनजातीय कार्य मंत्री, अर्जून मुण्डा प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पाद आत्मनिर्भरता का सुलभ और सुगम मार्ग है। जिससे घर बैठे कम पूंजी में महिलाएं जीवन को उत्कृष्ट बना सकती है। इस अवसर पर एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कृषि मंत्री को मशरूम उत्पाद भेंट किया। दूसरी ओर गुमला जिला के विशुनपुर प्रखण्ड में जल छाजन क्षेत्र के 250 मशरूम उत्पादकों के उत्पादन की खरीददारी कर एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक प्रभाकर कुमार ने उप विकास आयुक्त, हेमंत सती के माध्यम से चेक वितरित कराया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने  कृषि (फार्म) कार्यो की प्रशंसा करते हुए, महिलाओं के जीवकोपार्जन में सहायक बताया।जामताड़ा जिला के, 135 मशरूम उत्पादकों को मशरूम का, 30-30 उत्पादन कीट जिला कृषि पदाधिकारी, लव कुमार के हाथो से वितरित कराया गया। इस अवसर पर एपीपी एग्रीगेट के राज्य प़मुख अनमोल कुमार भी उपस्थित रहे। चतरा जिला में एक दिवसीय किसान मेला में एपीपी एग्रीगेट खूंटी को प्रशंसा प़माण पत्र दिया। इस अवसर पर जिला के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त और कृषि पदाधिकारी ने मशरूम उत्पाद की प्रशंसा किया। मशरुम स्टॉल पर एपीपी एग्रीगेट के राज्य प़मुख अनमोल कुमार और पूनम कुमारी उपस्थित रही।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply