Sun. Mar 23rd, 2025
नगर पंचायत लौरिया के निर्धारित तय शुल्क से अधिक वसूली का आरोप
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल स्थित नगर पंचायत लौरिया में पार्किंग वसूली करने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से टेंपू वसुली का 30 रुपया का रसीद मिला है। गिरफ्तार युवक पुन्नू बताया गया है। इधर थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि उपर्युक्त गिरफ्तारी से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद को अवगत करा दिया है। अभी नगर पंचायत के बड़ा बाबु थाना पहुंचे हैं और कार्यपालक पदाधिकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। उनके आते ही पुन्नू पर एफआईआर दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द किया जाएगा। उसे पुलिस हिरासत में रखा गया है। विदित हो कि लौरिया में जगह जगह पार्किंग वसूली जा रही है। लौरिया में पार्किंग जोन नहीं होने या अलग जगह नहीं होने के कारण यह हो रहा है जिस कारण संवेदक जगह जगह पार्किंग वसूली की जा रही है। इधर एक बड़े पदाधिकारी ने जब यह देखा और गाड़ियों से वसूली करते देखे जाने पर युवक को थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार किया है। इधर संवेदक के पार्किंग वसूली करने वालों में खलबली मची हुई है। सूत्रों कि माने तो नगर पंचायत के निर्धारित टैक्स से अधिक वसूली करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है।ऐसी संभावना है कि गिरफ्तार युवक पुन्नू के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने की प्रक्रिया प्रारम्भ है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply