
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित दी नेशनल सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बेतिया के प्रांगण में रविवार को विशेष वार्षिक आम सभा आयोजित की गई। जिसमें सभी सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर दी नेशनल सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बेतिया के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा। जिसमें सभी कर्मियों- सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किया। सरकारी दिशा निर्देशों के अनुरुप कार्य करने पर बल दिया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि हम आमजन के हित में काम करने के लिए सतत प्रयत्नशील है। बैंक को आगे बढ़ाने में पूरी तरह से सहयोग करने की बात पर सभी सहमत हुए।कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पूर्व दीप प्रज्वलित किया गया। दी नेशनल सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बेतिया के उपाध्यक्ष, प्रबंध निदेशक, सभी बैंक सदस्य एवं अन्य उपस्थित रहे।
Post Views: 138