कॉल डिटेल्स में मिले प्रत्येक संदिग्ध से पूछताछ, खुश्बू के सुसराल सहित अन्य लोगो से पुछताछ
मां-बेटी हत्या काण्ड न्याय की गुहार, एसडीपीओ के पास पहुंचा मृतका का भाई
APNI BAT
पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत शोभा व खुशबू हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। पुलिस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलु पर जांच कर रही है। शोभा के कॉल डिटेल्स में कई सफेदपोशों के नाम भी सामने आते दिख रहे हैं। कॉल डिटेल्स के आधार पर चिन्हित सफेदपोशो का सम्बंध शोभा से कैसे…इन बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस हत्याकांड में इन लोगो से पूछताछ करेगी। इसके अतिरिक्त हत्याकांड से जुड़े मामले की जांच को लेकर पुलिस ने चार टीम गठित की गई है। सभी टीम अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। इस हत्याकांड में पुलिस खुशबू के ससुराल व उसके नजदीकी लोगों से पूछताछ भी करेगी, लेकिन पुलिस को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिल पाई है। इधर पुलिस इस मामले को भूमि खरीद-बिक्री से जोड़कर देख रही है। विगत 6 महीना में शोभा के माध्यम से हुई भूमि खरीद बिक्री को हत्याकांड से जोड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है। इधर मंगलवार को शोभा का भाई संतोष, हत्याकांड में न्याय की गुहार को लेकर एसडीपीओ कार्यालय पहुंचा। शोभा के भाई ने एसडीपीओ से मिलकर हत्या मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी व मामले का उद्भेदन की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाया है। एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के हवाले से बताया कि पुलिस हत्याकांड के उद्भेदन के नजदीक पहुंच चुकी है। मां-बेटी हत्याकांड का उद्भेदन शीघ्र कर लिया जाएगा।
Post Views: 125